पुलिस व्यवहार के खिलाफ कलक्ट्रेट अधिवक्ता समिति ने जताया विरोध,
पुलिस व्यवहार के खिलाफ कलक्ट्रेट अधिवक्ता समिति ने जताया विरोध,

न्यूज़ खबर इंडिया
जौनपुर आज कलेक्ट्रेट अधिवक्ता संघ, जौनपुर की साधारण सभा की बैठक संघ के सभागार में अध्यक्ष घनश्याम सिंह एडवोकेट की अध्यक्षता तथा महामंत्री मनोज कुमार मिश्र एडवोकेट के संचालन में सम्पन्न हुई।
बैठक में अधिवक्ता अखिलेश दुबे द्वारा प्रस्तुत प्रार्थना पत्र पर विचार किया गया, जिसमें उन्होंने बताया कि थाना लाइन बाजार द्वारा उनके विरुद्ध बिना किसी उचित कारण के फर्जी एफ.आई.आर. दर्ज की गई है। इसी प्रकार अधिवक्ता भुलेन्द्र यादव तथा उनके परिवार के विरुद्ध भी थाना जफराबाद द्वारा बिना किसी जांच-पड़ताल के गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
बैठक में प्रमुख रूप से श्री आनन्द मिश्र, विजय प्रताप सिंह, हीरालाल गुप्ता, बृजमोहन शुक्ला, ओमप्रकाश सिंह, उदय प्रताप सिंह, प्रदीप यादव, उमाशंकर तिवारी, रजनीश शुक्ला, सत्यवीर सिंह, यशवंत कुमार यादव, राधेश्याम दुबे, आनंद प्रकाश श्रीवास्तव, विशाल विश्वकर्मा, महेन्द्र चौहान, सुधांशु विश्वकर्मा सहित अधिवक्तागण उपस्थित रहे।