
न्यूज़ खबर इंडिया
गाज़ीपुर भाँवरकोल।राजमार्ग 31 पर एक बड़ा हादसा हुआ जब एक ट्रेलर ने महुआ के पेड़ से जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में ट्रेलर का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और पेड़ गिरने से बिजली का पोल भी टूटकर गिर गया, जिससे ग्राम पखनपुर में बिजली सप्लाई भी प्रभावित हो गई ।
*हादसे की वजह*
ड्राइवर बेचू ने बताया कि सामने से आ रही एक छोटी गाड़ी को ओवरटेक करने के चक्कर में एक डंपर गाड़ी बिल्कुल सामने आ गई। डंपर को बचाने के प्रयास में ट्रेलर अनियंत्रित होकर महुआ के पेड़ से जा टकराया। ड्राइवर ने बताया कि वह बिहार से बालू लोड कर गोरखपुर जा रहा था ।
*चालक और खलासी की स्थिति*
हादसे में ड्राइवर बेचू और खलासी सप्त ऋषि बाल-बाल बच गए। ड्राइवर को हाथ और पैर में मामूली चोटें आई हैं। ग्रामीणों ने दोनों को गाड़ी से निकालकर सुरक्षित बाहर निकाला ।
*हादसे के बाद की स्थिति*
हादसा रात लगभग 3:00 बजे पखनपुरा के पास हुआ। इस घटना से राजमार्ग पर यातायात बाधित हो गया और पेड़ व बिजली का पोल हटाने के लिए प्रशासन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
*सावधानी और यातायात नियमों का पालन जरूरी*
ऐसे हादसे अक्सर सड़क पर लापरवाही या अनियंत्रित वाहन चलाने की वजह से होते हैं। गाड़ी चलाते समय सावधानी और यातायात नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है ।