
न्यूज़ खबर इंडिया
जौनपुर सिरकोनी विकास खण्ड के सादीपुर गांव में वर्षों से लंबित चकमार्ग विवाद का समाधान शुक्रवार को खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) नीरज जायसवाल ने मौके पर पहुंचकर कराया। विवाद सुलझते ही चकमार्ग निर्माण कार्य शुरू करवा दिया गया।
बीडीओ नीरज जायसवाल ने बताया कि गांव निवासी सरस्वती देवी पत्नी अजय कुमार का चकमार्ग को लेकर वर्षों से विवाद चल रहा था। इस संबंध में कई बार प्रार्थनापत्र दिए गए थे, जिसके आधार पर लेखपाल द्वारा पैमाइश भी की गई थी, लेकिन मार्ग से सटे अन्य भूखंडधारक निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न कर रहे थे, जिससे मामला लंबित बना हुआ था।
शुक्रवार को बीडीओ नीरज जायसवाल, लेखपाल हनुमान प्रसाद गुप्ता, के साथ मौके पर पहुंचे और पुनः पैमाइश करवाई। स्थिति स्पष्ट होते ही उन्होंने मौके पर ही मनरेगा मजदूरों को बुलवाकर चकमार्ग निर्माण कार्य शुरू करवा दिया