
न्यूज़ खबर इंडिया
वाराणसी चौबेपुर सामूहिक दुष्कर्म के एक गंभीर मामले में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी तेजू निषाद को चौबेपुर पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को दोपहर लगभग एक बजे रिंग रोड स्थित मडनी महाशीपुर की पानी की टंकी के पास से दबोचा गया।
थानाध्यक्ष रविकांत मलिक ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी तेजू निषाद पुत्र गनपत निषाद, ग्राम तांतेपुर कमौली, थाना चौबेपुर का निवासी है। वह सामूहिक दुष्कर्म समेत कई संगीन धाराओं में नामजद था और लंबे समय से फरार चल रहा था
पुलिस ने आरोपी को संबंधित धाराओं में गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए फरार अपराधियों की धरपकड़ लगातार जारी है।