जौनपुरयूपी

सावन माह के लिए ट्रैफिक डायवर्जन व्यवस्था घोषित

सावन माह के लिए ट्रैफिक डायवर्जन व्यवस्था घोषित

 

हर शनिवार रात 8 बजे से मंगलवार सुबह 8 बजे तक लागू रहेगा डायवर्जन

न्यूज़ खबर इंडिया 

जौनपुर श्रावण मास में कावड़ यात्रा के मद्देनज़र जनपद जौनपुर में यातायात को सुचारू एवं सुरक्षित बनाए रखने के लिए प्रशासन द्वारा विशेष डायवर्जन योजना लागू की गई है। यह व्यवस्था निम्नलिखित सोमवारों के लिए प्रभावी रहेगी:

14 जुलाई, 21 जुलाई, 28 जुलाई, 4 अगस्त 2025

 

डायवर्जन का समय:

हर शनिवार रात्रि 8:00 बजे से मंगलवार सुबह 8:00 बजे तक

 

निम्न मार्गों पर रहेगा डायवर्जन, ध्यान दें:

 

बक्शा हाईवे (अलीगंज तिराहा):

बक्शा, बदलापुर व सिंगरामऊ से आने वाले कांवड़ियों व वाहनों को शहर में प्रवेश से रोककर त्रिलोचन महादेव व वाराणसी की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

 

चांदपुर हाईवे:

मड़ियाहूं और रामदयालगंज से आने वाले वाहन सीधे वाराणसी व त्रिलोचन महादेव की ओर भेजे जाएंगे।

 

हौजखास कट:

जफराबाद से आने वाले सभी कांवड़ वाहन त्रिलोचन महादेव व वाराणसी की ओर डायवर्ट किए जाएंगे।

 

पकड़ी तिराहा:

मुंगराबादशाहपुर, मछलीशहर और सिकरारा से आने वाले वाहन शहर में प्रवेश नहीं करेंगे, उन्हें त्रिलोचन व वाराणसी की ओर भेजा जाएगा।

 

शिवापार हाईवे:

रामदयालगंज से आने वाले कांवड़ वाहन सीधे वाराणसी रूट पर।

 

मड़ियाहूं तिराहा:

मड़ियाहूं से वाराणसी की ओर जाने वाले वाहन जलालपुर होते हुए भेजे जाएंगे।

 

कस्बा मुंगराबादशाहपुर:

जौनपुर की ओर आने वाले वाहन सरोखनपुर से वाराणसी या प्रतापगढ़ की दिशा में मोड़े जाएंगे।

 

बदलापुर कस्बा:

सुजानगंज जाने वाले वाहनों को अन्य रूट से डायवर्ट किया जाएगा।

 

पचहटिया तिराहा:

जौनपुर शहर की ओर आने वाले वाहन केराकत होते हुए गद्दी थाना मार्ग से वाराणसी जाएंगे।

 

आशीर्वाद होटल (औद्योगिक क्षेत्र):

त्रिलोचन बाजार जाने वाले वाहन हाईवे रूट से डायवर्ट होंगे।

 

त्रिलोचन महादेव तिराहा:

त्रिलोचन बाजार की ओर जाने वाले सभी वाहन हाईवे से डायवर्ट किए जाएंगे।

 

सुजानगंज तिराहा, मछलीशहर:

सुजानगंज जाने वाले वाहनों को वैकल्पिक मार्ग से भेजा जाएगा।

 

वाजिदपुर तिराहा:

आजमगढ़ की ओर से आने वाले वाहन पालिटेक्निक चौराहा होते हुए हाईवे से भेजे जाएंगे।

पुलिस प्रशान की अपील:

जनमानस से अनुरोध है कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं यात्रा की सहजता हेतु प्रशासन द्वारा निर्धारित रूट डायवर्जन का पालन करें। यात्रा में सहयोग करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!