
न्यूज़ खबर इंडिया
जौनपुर गौराबादशाहपुर थानाध्यक्ष श्री फूलचन्द पाण्डेय के नेतृत्व मे उ0नि0 श्री रामचन्द्र सिंह थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 147/2025 धारा 137(2)/87/351(2) बीएनएस मे थाना हाजा पर अभय उर्फ अमन पुत्र रामअशीष ग्राम कुकहा थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर से वार्ता किया जा रहा था कि अचानक से उग्र होकर आमादा फौजदारी करने लगे काफी समझाने पर भी समझने को तैयार नही था । शान्ति व्यवस्था का और कोई उपाय न पाकर कारण गिरफ्तारी बताते हुये अभय उर्फ अमन उपरोक्त को अन्तर्गत धारा 170 बीएनएसएस मे पुलिस हिरासत मे लिया गया । तथा उ0नि0 श्री विनोद यादव थाना स्थानीय पर जनसूनवाई कर रहा था कि ग्राम गौरा के प्रथम पक्ष के श्यामधनी पुत्र स्व0 दुख्खू व द्वितीय पक्ष के राजधनी विशवकर्मा उपरोक्त के मध्य जमीन व मकान का विवाद लेकर थाना आये दोनो पक्षो से बात चीत कर समझाया बुझाया जा रहा था कि प्रथम पक्ष के श्यामधनी व गुड़िया व द्वितीय पक्ष राजधनी विश्वकर्मा व प्रभा देवी व शिम्पी देवी उपरोक्त जोर जोर से बाते करते हुए आमदा फौजदारी होने लगे शान्ति व्यवस्था का और कोई उपाय न पाकर कारण गिरफ्तारी बताते हुये 1. श्यामधनी पुत्र स्व0 दुख्खू निवसा गौरा थाना गौराबादशाहपुर 2. गुड़िया देवी पत्नी श्यामधनी निवासी गौरा थाना गौराबादशाहपुर जौनपुर 3. राजधनी विशवकर्मा पुत्र स्व0 दुख्खू निवासी गौरा डिहवा थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर 4. प्रभा देवी पत्नी राजधनी निवासी गौरा थाना गौराबादशाहपुर जौनपुर 5. शिम्पी देवी पत्नी विशवकर्मा निवासी गौरा थाना गौराबादशाहपुर जौनपुर को सन्तरी पहरा व म0का0 अनुपमा सिंह के सहयोग से हिरासत पुलिस में अन्तर्गत धारा 170 BNSS लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्तगण का चलान जरिए चलानी रिपोर्ट अन्तर्गत धारा 170 बीएनएसएस माननीय न्यायालय किया जा रहा है ।