
न्यूज़ खबर इंडिया
वाराणसी श्रीमान् पुलिस आयुक्त महोदय कमिश्नेरट वाराणसी द्वारा कमिश्नरेट द्वारा अपराध व अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के उद्देश्य से चलाये जा रहे आपरेशन चक्रव्यूह के तहत चेकिंग के दौरान दिनांक 17.07.2025 को कैण्ट पुलिस टीम द्वारा रात्रि चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार को पूछताछ हेतु रुकवाया गया । जब मोटरसाइकिल का कागजात मांगा गया तो हिला हवाली करते हुए दिखाने में कासिर रहा। जब कड़ाई से पूछताछ की गयी तो पकड़े गए व्यक्ति पवन यादव ने बताया कि यह मोटरसाइकिल चोरी की है इस मोटरसाइकिल को मैने मुक्तिधाम जौहरगंज गाजीपुर से चुराया था तथा एक मोटरसाइकिल यहीं मजार के पीछे जो मैने गोलघर चौराहा से चोरी किया था बेचने के लिए छिपा कर रखा हूं आप मेरे साथ चलिए बरामद करा दूंगा। मैं उ0नि0 मय हमराही, पकड़े गये व्यक्ति पवन यादव उपरोक्त ने आगे आगे चलकर मजार के पीछे पहुंच कर छिपाई गयी एक मोटरसाइकिल को दिखाया। पकड़े गए व्यक्ति पवन यादव पुत्र पारसनाथ यादव उम्र करीब 22 वर्ष निवासी ग्राम हरिहरपुर धरहरा थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी को दिनांक 17/07/2025 समय करीब 22.10 बजे हिरासत पुलिस में तथा बरामद शुदा दोनों मोटरसाइकिल एवं चार अदद मोटरसाइकिल की चाभी को कब्जा पुलिस में लिया गया। अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।