जौनपुरयूपी

स्कूल जाते समय कीचड़ से लथपथ हो जाते है बच्चे

स्कूल जाते समय कीचड़ से लथपथ हो जाते है बच्चे

न्यूज़ खबर इंडिया 

जौनपुर :   जनपद के केराकत विकासखंड के ग्रामसभा थानागद्दी अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय देवनाथपुर में दक्षिण पट्टी से आवागमन के लिए कई सालों से किचड़ युक्त कच्चा रास्ता है जहाँ से स्कूल के बच्चे होकर आते – जाते है और जब अधिक बारिश होती है तो फिसलन और किचड़ के कारण बच्चे स्कूल आना ही बंद कर देते है। पिछले माह ईंट भट्टो के वाहनों नें अवैध खनन से मिट्टी ढोने वाले ट्रैक्टर नें कच्चे रास्ते की हालत और बदतर कर दी। कई बार यह मुद्दा स्थानीय पत्रकारों द्वारा ग्राम पंचायत स्तर से लेकर विडिओ, विधायक और उपजिलाधिकारी तक उठाया गया किन्तु किसी नें रास्ते को ठीक कराने की जहमत नहीं उठाई और अब पुनः इस बारिश में गत दो दिन पहले एक स्कूल छात्र कच्चे रास्ते पर फिसल कर घायल हो गया। अभिवाहकों नें जिलाधिकारी जौनपुर दिनेश चंद्र से श्रीनाथ विश्वकर्मा के मकान के पीछे से प्रदीप मिश्र के घर तक उक्त मार्ग को सही कराने की गुहार लगाई है। जहाँ एक तरफ स्कूलों में घटती छात्र संख्या के कारण सर्व शिक्षा अभियान और स्कूल चलो अभियान को लेकर सरकार परेशान है वही रास्ता ना होने के वजह से भी अधिकतर छात्र ऐसे सरकारी विद्यालयों में आने से कतरा रहें। कुछ वर्ष पूर्व टूटे हुए खड़ंजे पर चारदीवारी बनवाकर तत्कालीन ग्राम प्रधान द्वारा सरकारी खड़ंजे का ध्वस्तिकरण करते हुए पूरा मार्ग बंद कराकर विद्यालय का संपर्क एक पट्टी से तोड़ दिया गया। अब जर्ज़र हालत में पड़े मार्ग की सुधि लेने के लिए कोई आगे नहीं आ रहा। एक वर्ष पूर्व इंटरलाकिंग के लिए एक ट्राली ईंट गिरायी गई थी जो धूल फांक रही और मार्ग निर्माण ग्राम प्रधान व सचिव के खींचतान की भेंट चढ़ गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!