उत्तरप्रदेशजौनपुर
स्कॉर्पियो व मोटरसाइकिल में भिड़ंत दो घायल
स्कॉर्पियो व मोटरसाइकिल में भिड़ंत दो घायल

न्यूज़ खबर इंडिया
चन्दवक जौनपुर वाराणसी आजमगढ़ मार्ग पर चंदवक थाने के के ठीक बगल एक प्लैटिना बाइक UP61F6322 व स्कॉर्पियो UP 32 PR1116 जिस पर उत्तर प्रदेश सरकार लिखा से भिड़ंत हो गया जिसमें दो मोटरसायकिल सवार घायल हो गये
सूचना पर पहुंची चंदवक पुलिस घायल को अस्पताल भिजवाया वही बाइक व स्कॉर्पियो को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल मे जुटी रही
घायल अभिनव विश्वकर्मा व अभिषेक विश्वकर्मा अपने घर लोहरा खोर से चंदवक प्लैटिना UP61F6322 से काम करने आ रहे था