उत्तरप्रदेशजौनपुर
समाजसेवी भरत सिंह के पहल पर विधायक ने शुरू कराया गांव का विद्युतीकरण।
समाजसेवी भरत सिंह के पहल पर विधायक ने शुरू कराया गांव का विद्युतीकरण।

न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता
जौनपुर मड़ियाहू पिछले दिनों पत्रक देकर के मडियाहूं के विधायक आर० के० पटेल से लगातार पैरवी कर रहे युवा समाजसेवी भरत सिंह ने अंततः ग्रामसभा लगधरपुर में विद्युतिकरण के कार्य को स्वीकृति करा ली। समाजसेवी भरत सिंह ने बताया कि वह लगातार अपने ग्राम सभा सहित विभिन्न क्षेत्रों में विद्युतीकरण की समस्या को स्थानीय विधायक के माध्यम से उचित पटल पर रख रहे थे अब उनकी मुहिम और प्रयास सफल हुआ है। ग्रामवासियों को विद्युतीकरण के दंश से छुटकारा मिलने जा रहा है। समाजसेवी के इस सराहनीय पहल और स्थानीय विधायक के इस कार्य का चारों तरफ प्रशंसा हो रही है एवं आम जनमानस में चर्चा का विषय बना हुआ है। भारत सिंह का व्यवसाय महाराष्ट्र में है,परंतु उनका लगाव अपने पैतृक ग्रामसभा और क्षेत्र की आम जनता से बराबर बना हुआ है।