सोशलमिडिया पर हुए विवाद मे , युवक को पीटा, बाइक की छतिग्रस्त
सोशलमिडिया पर हुए विवाद मे , युवक को पीटा, बाइक की छतिग्रस्त

न्यूज़ खबर इंडिया
जौनपुर जफराबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत बैजाबाद मोड़ पर गुरुवार रात एक इंस्टाग्राम चैट विवाद को लेकर चार युवकों ने मिलकर एक युवक को जमकर पीट दिया और उसकी बाइक को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना के बाद पुलिस ने चार नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रिंस राजभर पुत्र इंद्रजीत राजभर निवासी गोपीपुर गांव की इंस्टाग्राम पर कुतुलुपुर गांव के एक युवक से वीडियो और चैट को लेकर कहासुनी हो गई थी। दोनों पक्षों में तनातनी बढ़ने पर उक्त युवक ने प्रिंस को मिलने के लिए बुलाया, ताकि बात को सुलझाया जा सके।
आरोप है कि प्रिंस जब बैजाबाद मोड़ पर पहुंचा तो वहां कोई नहीं मिला। लेकिन जैसे ही वह बाइक घुमाकर वापस जाने लगा, उसी समय सूर्या राजपूत, राजन चौहान, मनीष चौहान और संजय चौहान (सभी निवासी कुतुलुपुर) वहां पहुंचे और अचानक उस पर हमला बोल दिया।
हमले में प्रिंस को चोटें आईं, जबकि उसकी बाइक को लात-डंडों से पीटकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया गया। शोर सुनकर आस-पास के लोग पहुंचे तो आरोपी भाग खड़े हुए।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस टीम ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।