
न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता
जौनपुर गौराबादशाहपुर
घटना का संक्षिप्त विवरणः-
दिनांक-12.06.2025 को वादी मुकदमा की लिखित तहरीर बाबत विपक्षीगण 1.बेद प्रकाश सिंह पुत्र अरविन्द सिंह 2.अरविन्द सिंह पुत्र कान्ता सिंह निवासी गण ग्राम बगथरी थाना गौराबादशाहपुर जौनपुर द्वारा हल्का लेखपाल अभिषेक कुमार उपरोक्त द्वारा आई0जी0आर0एस0 की प्रा0पत्र राजकीय कार्य की जाँच मे ग्राम बगथरी पहुचे तभी विपक्षीगण द्वारा भद्दी भद्दी गाली देते हुए सरकारी दस्तावेज को फाड देना व जान से मारने की नियत से आवेदक का गला दबा देना व लोगो द्वारा बचाने के बाद मारना पीटना व जान से मारने की धमकी देना जिससे मौके पर अफरातफरी का माहौल हो जाना व जाति सुचक शब्दो का प्रयोग करने के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 125/2025 धारा 121(2)/132/109(1)/352/351(2)/324(3) बीएनएस 7 सीएलए एक्ट व 3(2)v एससी एसटी एक्ट बनाम 1.बेद प्रकाश सिंह पुत्र अरविन्द सिंह 2.अरविन्द सिंह पुत्र कान्ता सिंह निवासी गण ग्राम बगथरी थाना गौराबादशाहपुर जौनपुर के पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तारी का विवरणः-
दिनांक-29.06.2025 को उ0नि0 अवधेश कुमार मय हमराह हे0का0 वीरेन्द्र यादव द्वितीय व चालक हो0का0 संतोष गुप्ता के मय वाहन सरकारी नं0 यू0पी0 62 AG 0420 के द्वारा मुखबीर की सूचना के आधार पर कुकुंहा मोड के पास से समय करीब 23.25 बजे दिनांक 29.06.2025 को वांछित अभियुक्त 1.अरविन्द कुमार सिंह पुत्र स्व0 कान्ता सिंह उम्र करीब 58 वर्ष निवासी ग्राम बगथरी थाना गौराबादशाहपुर जौनपुर को हिरासत पुलिस मे लेकर थाना स्थानीय पर लाकर अन्य अग्रिम विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा ।