सर्राफा कारोबारी से सोना गबन करने के आरोप में पिता-पुत्रों पर मुकदमा दर्ज
सर्राफा कारोबारी से सोना गबन करने के आरोप में पिता-पुत्रों पर मुकदमा दर्ज

न्यूज़ खबर इंडिया
जौनपुर।शहर कोतवाली पुलिस ने शाहगंज नगर पालिका परिषद क्षेत्र निवासी सर्राफा कारोबारी ओम प्रकाश सेठ और उनके पुत्रों चंदन व कुंदन उर्फ उपकार के खिलाफ धोखाधड़ी और गबन के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। इन पर करीब 1 किलो 329 ग्राम सोना और आभूषण हड़पने का आरोप है।
यह मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के ताड़तला मोहल्ला निवासी सर्राफा व्यवसायी चंदन सोनी पुत्र स्व. राजकुमार सेठ की तहरीर पर दर्ज किया गया। उन्होंने शनिवार शाम को पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि वह बीते पांच वर्षों से ओम प्रकाश सेठ व उनके पुत्रों के साथ सोने के आभूषणों की खरीद-बिक्री करते आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि वे विश्वास के आधार पर इनकी दुकान पर थोक मूल्य पर आभूषणों की आपूर्ति करते थे और नियमित रूप से कंप्यूटरीकृत बिल भी जारी करते थे।
19 अक्टूबर 2024 को दीपावली पर्व के मद्देनज़र चंदन व कुंदन ने बड़ी मात्रा में आभूषणों का ऑर्डर दिया। इस पर चंदन सोनी ने 607.492 ग्राम शुद्ध सोना और 721.560 ग्राम सोने के आभूषण—कुल 1 किलो 329.052 ग्राम की आपूर्ति की। आरोप है कि भुगतान दीपावली के बाद करने का वादा किया गया, लेकिन समय बीतने पर बार-बार टालमटोल किया गया।
चंदन सोनी ने आरोप लगाया कि जब वह भुगतान की मांग करने गए तो आरोपितों ने गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। इस विवाद को लेकर प्रतिष्ठित व्यापारियों की पंचायत भी बुलाई गई, जिसकी वीडियो रिकॉर्डिंग और बातचीत के साक्ष्य मौजूद हैं। पंचायत में आरोपितों ने लेन-देन स्वीकार किया और शीघ्र भुगतान करने का आश्वासन भी दिया। लेकिन अब आरोपित सोने की शुद्धता पर सवाल उठाकर भुगतान से इंकार कर रहे हैं और फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहे हैं।
इस संबंध में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश कुमार मिश्र ने बताया कि तहरीर के आधार पर धोखाधड़ी, जालसाजी, कूटरचना, गबन, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की विवेचना राज कॉलेज चौकी प्रभारी एसआई राम प्रकाश यादव को सौंपी गई है। पुलिस ने बताया कि जांच के उपरांत तथ्यों के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।