
न्यूज़ खबर इंडिया
जौनपुर प्र0नि0 सरायख्वाजा के नेतृत्व में दिनांक 04.07.2025 को उ0नि0 बृजेश कुमार सिंह मय हमराह हे0का0 रमेश सिंह ,हे0का0 अरुण यादव के द्वारा पहले बाल अपचारी को एक देशी तमन्चा 315 बोर के साथ बाबा साहब डा0 भीम राव अम्बेडकर पी.जी0 कालेज बहदग्राम सिद्दीकपुर से गिरफ्तार किया गया , उ0नि0 खलीकुज्जमा मयहमराह का0 विनोद सिंह व का0 कृष्णानन्द यादव के द्वारा दुसरे बाल अपचारी को एक देशी तमन्चा 12 बोर के साथ माँ दुर्गा इण्टर कालेज बहदग्राम सिद्दीकपुर से तथा उ0नि0 उमेश कुमार मय हमराह हे0का0 परमात्मानन्द ,हे0का0 निगवेन्द्र के द्वारा तीसरे बाल अपचारी को एक देशी तमन्चा 315 बोर के साथ बाबा साहब डा0 भीम राव अम्बेडकर पी.जी0 कालेज बहदग्राम सिद्दीकपुर से गिरफ्तार कर बारामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर क्रमशः मु0अ0सं0 405/2025 धारा 9/25 आर्म्स एक्ट , मु0अ0सं0 406/25 धारा 9/25 आर्म्स एक्ट व मु0अ0सं0 407/25 धारा 9/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए चालान मा0 न्यायालय किया गया।