
न्यूज़ खबर इंडिया
जौनपुर (बदलापुर)। गुरुवार की देर रात तेज आंधी और बारिश ने एक बार फिर ग्रामीण क्षेत्र में जर्जर सरकारी भवनों की पोल खोल दी। बदलापुर क्षेत्र के घनश्यामपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय की छत अचानक भरभराकर गिर गई। गनीमत यह रही कि यह हादसा रात में हुआ, जिस कारण कोई जान-माल की क्षति नहीं हुई। यदि यह हादसा दिन में हुआ होता तो किसी बड़ी दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता।
स्थानीय लोगों ने बताया कि विद्यालय की छत कई वर्षों से जर्जर हालत में थी और कभी भी गिरने की स्थिति में थी। घटना के बाद गांव में भय और नाराजगी का माहौल है। स्कूल परिसर में मलबे का ढेर लग गया है, जो प्रशासनिक लापरवाही की कहानी खुद बयां कर रहा है।
इस बाबत बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल ने जानकारी दी कि संबंधित भवन को पहले ही निष्प्रयोज्य घोषित कर दिया गया था और वहां किसी प्रकार का शैक्षणिक कार्य नहीं हो रहा था। बावजूद इसके, ग्रामीणों का कहना है कि जर्जर भवन परिसर में ही स्थित है, और छोटे बच्चों के लिए यह बड़ा खतरा बना हुआ था