
न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता
वाराणसी। पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा गोतस्करी की रोकथाम व गोवंशों के साथ किये जा रहे क्रूरतापूर्ण कृत्यों में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही किये जाने हेतु दिए गए निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन मे, अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर व प्रभारी निरीक्षक लंका के नेतृत्व में थाना लंका पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर लंका पुलिस द्वारा न्यू कालोनी भेलूपुर से कुल 04 नफर अभियुक्तगण को हिरासत मे लिया गया।
जिसके सम्बन्ध में अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। घटना के सम्बन्ध में बताया गया कि दिनांक 29.06.2025 को उच्चाधिकारीगण के आदेश के क्रम में गोवंशों की तस्करी की रोकथाम व गोकशी में लिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी व कठोर दण्डात्मक कार्यवाही सुनिश्चित किये जाने के उद्देश्य से थाना लंका पुलिस द्वारा प्रभावी चेकिंग के क्रम में बजबजा प्लाण्ट से रमना गांव की तरफ सड़क से एक अदद टाटा एस वाहन में क्रूरता पूर्वक लदे गोवंश बरामद हुए।
मौके पर पकड़े गए वाहन चालक से पूछताछ के क्रम में कुल 58 राशि गोवंश 38 अदद गाय, 17 बछिया एवं 03 अदद सांड बरामद हुए एवं गोतस्करी में लिप्त कुल 04 नफर गोतस्करों को गिरफ्तार करते हुए मौके से बरामद वाहन टाटा एस गोल्ड को सीज किया गया।
जिसके सम्बन्ध में मुअसं.- 0234/2025 धारा 325, 61(2) बी0एन0एस0 तथा 3, 5ए, 5बी, 8 गौवध निवारण अधि0 व 11 पशु क्रूरता अधिनियम थाना लंका, वाराणसी पर दर्ज किया गया है। पकड़े गये अभियुक्तों में शुभम भारती निवासी टिकरी थाना चितईपुर वाराणसी, रतन लाल राजभर निवासी ग्राम खनाव पोस्ट बछाव थाना रोहनिया वाराणसी, विजयशंकर यादव उर्फ भोला यादव निवासी नेवादा सुन्दरपुर थाना चितईपुर वाराणसी, व सत्पाल सिंह निवासी ग्राम बैरमपुर थाना अहरौरा जनपद मिर्जापुर शामिल है।