उत्तरप्रदेशजौनपुर
त्रिलोचन महादेव मंदिर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक , सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
त्रिलोचन महादेव मंदिर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

न्यूज़ खबर इंडिया
जौनपुर, थाना जलालपुर क्षेत्र स्थित ऐतिहासिक त्रिलोचन महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने लगी है। इसी को दृष्टिगत रखते हुए मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया गया है। सोमवार को अपर पुलिस अधीक्षक नगर, आयुष श्रीवास्तव ने स्वयं मंदिर परिसर का भ्रमण कर सुरक्षा एवं भीड़ प्रबंधन की तैयारियों का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान श्री श्रीवास्तव ने मंदिर के मुख्य प्रवेश एवं निकास मार्ग, पार्किंग स्थल, जलपान केंद्र, प्राथमिक चिकित्सा सुविधा, बैरिकेडिंग व्यवस्था एवं पुलिस बल की तैनाती का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर तैनात अधिकारियों एवं जवानों को निर्देश दिए कि किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए