
न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता अर्पिता
जौनपुर से बड़ी खबर है जहाँ चन्दवक गाज़ीपुर मार्ग पर पुलिया के पास विद्यालय से पढ़कर सायकिल से जा रही छात्रा की तेज रफ्तार ट्रक के चपेट मे आने छात्रा की मौत हो गयी सूचना पर पहुंची पुलिस शव क़ो कब्जे मे लेकर वाहन की तलाश मे जुटी हुई है
पूरा मामला चन्दवक थाना क्षेत्र के चन्दवक गाज़ीपुर मार्ग नाला पुलिया के पास चंदवक विद्यालय से अपने घर जा रही 9वी की छात्रा दिब्यां वर्मा पुत्री प्रमोद वर्मा निवासी जमुनी बारी चन्दवक जौनपुर अपने घर जा रही थी
वही विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ़्तार ट्रक की चपेट मे आने से मौके पर मौत हो गयी
वही सूचना पर पहुंची चन्दवक पुलिस शव व ट्रक क़ो कब्जे मे लेकर अग्रिम कार्यवाही मे जुटी हुई है