
न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य से जौनपुर जनपद के केराकत क्षेत्र के उदयचंदपुर निवासी मुकेश सिंह ने लखनऊ स्थित उनके 5 कालिदास मार्ग स्थित सरकारी आवास पर शिष्टाचार भेंट की।
इस दौरान मुकेश सिंह ने अपने गांव में सक्रिय माफिया के उत्पीड़न और दबंगई की जानकारी उपमुख्यमंत्री को दी। उन्होंने बताया कि किस तरह से गांव के लोग आए दिन माफिया के भय और अन्याय से परेशान हैं। इस पर श्री मौर्य ने गंभीरता से संज्ञान लेते हुए कहा कि जल्द ही दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाई की जाएगी और गांव को माफिया से मुक्त कराया जाएगा।
मुकेश सिंह ने उपमुख्यमंत्री को भगवान श्री काशी विश्वनाथ जी की भेंटस्वरूप एक चित्र भेंट किया। उपमुख्यमंत्री ने मुकेश सिंह को आश्वासन दिया कि उत्तर प्रदेश सरकार हर नागरिक की सुरक्षा और सम्मान के लिए प्रतिबद्ध है। गौरतलब है कि उदयचंदपुर गांव में लंबे समय से एक माफिया द्वारा भूमि विवाद, धमकी और सामाजिक उत्पीड़न की शिकायतें सामने आती रही हैं, जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।