
न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता
वाराणसी कैन्ट के विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने प्रत्येक बुधवार की भांति आज भी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के संसदीय जनसंपर्क कार्यालय, गुरुधाम में जनसुनवाई की। इस अवसर पर उन्होंने बड़ी संख्या में उपस्थित नागरिकों की समस्याएं सुनीं और उनके त्वरित समाधान हेतु संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जनसुनवाई प्रातः 11 बजे से अपराह्न 4 बजे तक सतत रूप से चली, जिसमें नागरिकों ने अपनी व्यक्तिगत, सामाजिक एवं क्षेत्रीय समस्याओं को विधायक के समक्ष प्रस्तुत किया।
लोहता निवासी बच्चालाल ने चकरोड के भू-चित्र के अनुसार निर्माण न होने की शिकायत की। इस पर विधायक ने उपजिलाधिकारी, सदर को दस्तावेजों की जांच कर न्यायोचित निस्तारण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। कश्मीरीगंज, भेलूपुर के निवासियों ने गली नीची होने के कारण वर्षा एवं सीवर जल भराव की समस्या उठाई। विधायक ने इस पर महाप्रबंधक, जलकल को तत्काल जल निकासी की व्यवस्था करने तथा नगर निगम के मुख्य अभियंता को गली को मुख्य मार्ग के अनुरूप ऊँचा कराने के निर्देश दिए। सरायनंदन निवासी आशीष सिंह ने अपनी पत्नी एवं बच्चे का नाम राशन कार्ड में जुड़वाने का निवेदन किया। इस पर विधायक ने जिलापूर्ति अधिकारी, वाराणसी को आवेदन की जांच कर शीघ्र नाम जोड़ने के निर्देश दिए। छोटा लालपुर, पांडेयपुर निवासी देवेंद्र प्रसाद शाह ने क्षेत्र में जर्जर विद्युत तारों और बांस-बल्लियों द्वारा अस्थायी विद्युत आपूर्ति की समस्या उठाई। विधायक ने इस संबंध में पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के मुख्य अभियंता को जांच कर सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इस जनसुनवाई में विधायक सौरभ श्रीवास्तव के साथ उनके सहयोगी कुशाग्र, अभिषेक एवं वैभव भी उपस्थित रहे।