
न्यूज़ खबर इंडिया
मिर्जापुर। विंध्याचल धाम मंदिर परिसर में पंडों के दो गुटों के बीच दान दक्षिणा को लेकर हुए खूनी संघर्ष और इस दौरान श्रद्धालुओं में मची भगदड़ के मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक नगर की ओर से की गई बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत एक कांस्टेबल को लाइन सस्पेंड कर दिया गया है। चौकी प्रभारी समेत 24 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर किए गए हैं।
बृहस्पतिवार को मिर्जापुर स्थित विंध्याचल धाम मंदिर परिसर में दान दक्षिणा को लेकर पंडों के दो पक्षों के बीच हुई कहासुनी के बाद मामले के हिंसक रूप धारण करने की घटना को गंभीरता से लेते हुए चौकी प्रभारी दरोगा समेत 24 पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है। सिपाही कांरा राम के खिलाफ निलंबन की कार्यवाही की गई है।
मंदिर परिसर में खूनी संघर्ष की घटना होने का मामला संज्ञान में आने के बाद एसपी सिटी नितेश कुमार मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने मंदिर में लगे सीसीटीवी फुटेज चेक करायें तो पता चला कि तकरीबन आधे घंटे तक विंध्याचल धाम मंदिर में चले विवाद के दौरान एक भी पुलिसकर्मी मौके पर नहीं पहुंचा था।
घटना स्थल पर सुरक्षा के लिए किसी पुलिसकर्मी के नहीं होने की वजह से भक्तों में भगदड़ मच गई थी। सुरक्षा में चूक और ड्यूटी में लापरवाही के आरोप में एसपी सिटी ने तत्काल विंध्याचल धाम चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर राजकुमार पांडे समेत 24 पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर होने का फरमान जारी कर दिया। उन्होंने सिपाही कांता राम के खिलाफ निलंबन की कार्यवाही की है।
एसपी सिटी नितेश कुमार ने बताया है कि विंध्याचल धाम जैसे संवेदनशील धार्मिक स्थल पर इस तरह की घटना होना अत्यंत गंभीर है। इस मामले में दोषी पुलिस कर्मियों के साथ सख्त विभागीय कार्रवाई की जा रही है।