वर्ल्ड IVF डे कार्यक्रम पर सफल माताओं को किया गया सम्मानित
वर्ल्ड IVF डे कार्यक्रम पर सफल माताओं को किया गया सम्मानित

न्यूज़ खबर इंडिया
जौनपुर। वर्ल्ड IVF डे के अवसर पर पॉलिटेक्निक चौराहे स्थित आशीर्वाद हॉस्पिटल एंड IVF फर्टिलिटी सेंटर में गुरुवार को एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य वक्ता डॉ. अंजू कन्नौजिया ने निःसंतान दंपत्तियों को IVF (In Vitro Fertilization) तकनीक के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा, “मां बनना हर महिला का सपना होता है और IVF उस सपने को साकार करने की एक वैज्ञानिक राह है।”
कार्यक्रम के दौरान IVF प्रक्रिया से मातृत्व सुख प्राप्त कर चुकी महिलाओं को सम्मानित कर समाज को एक सकारात्मक संदेश दिया गया। सम्मानित महिलाओं ने मंच से अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि किस प्रकार उन्होंने सामाजिक तानों, मानसिक दबाव और निराशा के बावजूद हार नहीं मानी और IVF के जरिए मातृत्व का सुख प्राप्त किया।
डॉ. कन्नौजिया ने बताया कि हर साल 25 जुलाई को वर्ल्ड IVF डे मनाया जाता है, क्योंकि इसी दिन वर्ष 1978 में दुनिया का पहला IVF शिशु लुईस ब्राउन का जन्म हुआ था। यह दिन उन वैज्ञानिकों को सम्मान देने का दिन है जिन्होंने इस तकनीक को संभव बनाया।
उन्होंने कहा, “हमारा उद्देश्य केवल इलाज नहीं, बल्कि समाज में निःसंतानता को लेकर जागरूकता फैलाना और ऐसे दंपत्तियों को भावनात्मक सहारा देना है जो इस दर्द से गुजर रहे हैं। IVF अब कोई सपना नहीं, बल्कि सच्चाई बन चुका है।”
कार्यक्रम में मेडिकल छात्र-छात्राओं, महिलाओं और जनप्रतिनिधियों ने भी भाग लिया। इस दौरान IVF तकनीक को लेकर लोगों ने उत्सुकतापूर्वक सवाल पूछे, जिनका डॉ. अंजू ने विस्तार से उत्तर दिया। उन्होंने IVF से जुड़ी भ्रांतियों को भी दूर करते हुए बताया कि यह प्रक्रिया पूरी तरह से सुरक्षित है और हजारों जोड़ों के लिए यह संतान प्राप्ति का वरदान बन चुकी है।
इस अवसर पर डॉ. अंजना सिंह, समाजसेवी ऊर्वशी सिंह, आर.डी. चौधरी, सुनील चौधरी, मोहम्मद अजहर, ओम निगम, सुनील यादव, पिंटू कन्नौजिया, अभिलाष सिंह, मनीष कन्नौजिया, बीनू मिश्रा, प्रेम यादव, बी.के. श्रीवास्तव, प्रदीप यादव, साहबलाल यादव, कुश कन्नौजिया, संतोष रजक सहित अस्पताल का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।