
न्यूज़ खबर इंडिया
वाराणसी : वाराणसी के आदमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोनिया में वरुणा नदी पर बने पुल पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। पुल की दीवार से मोटरसाइकिल टकराने के कारण बाइक चला रहा युवक छिटककर नदी में जा गिरा, जबकि दूसरा युवक पुल पर ही गिरकर घायल हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मोटरसाइकिल पर सवार घायल युवक ने अपने साथी को नदी में गिरते देख मदद के लिए शोर मचाना शुरू कर दिया। उसकी चीख-पुकार सुनकर दर्जनों क्षेत्रीय लोग तुरंत मौके पर इकट्ठा हो गए। लोगों ने देखा कि युवक नदी में डूब चुका था।
तत्काल क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल) को भी सूचना दे दी है, लेकिन खबर लिखे जाने तक एनडीआरएफ के जवान घटनास्थल पर नहीं पहुंचे थे। डूबे हुए युवक की तलाश जारी है और स्थानीय लोग भी बचाव कार्य में मदद कर रहे हैं।