उत्तरप्रदेशवाराणसी

यूपी सरकार के प्रार्थमिक विद्यालयों को बंद करने के निर्णय के खिलाफ आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन

यूपी सरकार के प्रार्थमिक विद्यालयों को बंद करने के निर्णय के खिलाफ आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन

 

 

*हमें मदिरालय नहीं, विद्यालय चाहिये*

न्यूज़ खबर इंडिया 

 वाराणसी आम आदमी पार्टी वाराणसी के कार्यकर्ता भारी संख्या में शास्त्री घाट से गोलघर कचहरी होते जुलूस निकाल कर जिला मुख्यालय पहुंचे और उत्तर प्रदेश सरकार के प्रार्थमिक विद्यालयों को बंद करने के निर्णय के खिलाफ जोरदार धरना प्रदर्शन किया और फिर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन दिया।

कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए जिला *अध्यक्ष कैलाश पटेल जी ने कहा कि योगी जी द्वारा 16 जून 2025 को एक आदेश पारित किया जाता है कि कम संख्या वाले परिषदीय विद्यालयों को बंद कर दिया जाएगा तो इस प्रकार उन्होंने अब तक 26000 विद्यालयों को बंद कर दिया जबकि इसी दरमियान उन्होंने रिकॉर्ड संख्या में वृद्धि करते हुए 27308 मदिरालय खोल दिया और विद्यार्थियों के कम संख्या का हवाला देकर 27000 स्कूलों को और बंद करने की तैयारी कर रहे हैं*

योगी सरकार स्कूल के बदले रिकॉर्ड संख्या में मदिरालय खोलने पर ज्यादा ध्यान दे रही है, जबकि प्रदेश को मदिरालय नहीं स्कूल चाहिए। योगी सरकार के इस आदेश और कार्य से बाल अधिकार कानून और शिक्षा अधिकार कानून का खुला उल्लंघन हो रहा है योगी सरकार बहुत चतुराई से विद्यालयों को मर्ज कर रही है जो कि कहीं भी प्रदेश हित में उचित नहीं । योगी सरकार के इस आदेश से तमाम शिक्षा मित्र, रसोई आदि का काम कर रहे लोग बेरोजगार हो जायेंगे। आम आदमी पार्टी मांग करती है कि 16 जून के आदेश को तत्काल वापस लिया जाए और विद्यालयों को पुनर्स्थापित किया जाए ।

 

कार्यक्रम में मौजूद *काशी प्रांत के पूर्व सचिव अब्दुल्ला खान* ने कहां कि योगी सरकार जिस प्रकार से विद्यालयों को बंद कर रही है उसे तमाम TET उतीर्ण अभ्यर्थियों को अवसाद का सामना करना पड़ रहा है । योगी सरकार के फरमान से RTE एक्ट का भी उल्लंघन हो रहा हैं, जिसके तहत आदेश है कि बच्चों को अपने घर से 01 किलोमीटर के अंदर शिक्षा ग्रहण की सुविधा हो।

प्रदर्शन को संबोधित करते हुए महिला विंग की *प्रदेश महासचिव रेखा जायसवाल* ने कहा कि योगी सरकार का यह फरमान निजीकरण को बढ़ावा देने वाला है । गांवो में धड़ल्ले से प्राइवेट विद्यालयों को मान्यता दी जा रही है और सरकारी स्कूलों को बंद किया जा रहा है । एक और जहां प्राइवेट विद्यालय तीन वर्ष में ही बच्चों को एडमिशन दे रहा है वही सरकारी स्कूलों में 6 वर्ष में एडमिशन देने का प्रावधान किया गया है। एक और जहां पंजाब में और दिल्ली में आम आदमी पार्टी के सरकार ने विश्व स्तरीय और मुफ्त शिक्षा देने का प्रावधान किया वही उत्तर प्रदेश की सरकार बच्चों को प्राइवेट स्कूलों के मकड़ जाल में फसाने का काम कर रही है ।

*आम आदमी पार्टी मांग करती है कि उत्तर प्रदेश की सरकार तत्काल इस तुगलकी फरमान को वापस ले अन्यथा आम आदमी पार्टी पूरे प्रदेश में योगी सरकार के खिलाफ और बच्चों के उज्जवल भविष्य के पक्ष में जन आंदोलन करने को बाध्य होंगी*।

इस कार्यक्रम में निम्न कार्यकर्ता साथियों का सहयोग रहा….. घनश्याम पाण्डेय, विनोद जायसवाल, मनीष गुप्ता,पल्ल्वी वर्मा, कन्हैया मिश्रा,अर्चना श्रीवास्तव, कृष्णाकांत तिवारी, रोशन बरनवाल, मोहिनी महेद्रु, डॉ अहिल्या, गुलाब सिंह राठौड़, रवि वर्मा, मोहम्मद आकिब खान, गोपाल पांडे, अनुराग सिंह, मधु लता, राहुल द्विवेदी, राजेंद्र प्रसाद,आदि साथियो का सहयोग रहा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!