
न्यूज़ खबर इंडिया
वाराणसी। थाना कैंट क्षेत्र के पार्वती नगर कॉलोनी टकपुर में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
मृतक की पहचान 35 वर्षीय उपेंद्र सिंह पुत्र स्व. सुरेंद्र सिंह के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, वह 13 जुलाई को परिवार सहित किराए पर रहने आए थे।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। उपेंद्र ने किचन में फांसी लगाई थी। उनकी पत्नी प्रीति सिंह अजय विहार कॉलोनी स्थित निफ्ट गर्ल्स हॉस्टल में गार्ड हैं। दंपती की शादी को 15 वर्ष हो चुके थे और उनके दो बच्चे हैं-14 वर्षीय बेटा व 9 वर्षीय बेटी। मूल रूप से परिवार भगवानपुर, थाना लंका का निवासी है।मौके पर पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम मौजूद है।