19 ब्लाॅकों में फाइलेरिया संक्रमित लोगों को खिलाई जाएगी दवा
19 ब्लाॅकों में फाइलेरिया संक्रमित लोगों को खिलाई जाएगी दवा

न्यूज़ खबर इंडिया
जौनपुर। फाइलेरिया से पीड़ित अभियान टास (ट्रांसमिशन असेसमेंट सर्वे) के तहत जिले के 19 ब्लाॅकों में मिले मरीजों को घर-घर जाकर दवा खिलाई जाएगी। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग माइक्रो प्लान तैयार कर रहा है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से फाइलेरिया के मरीजों को चिह्नित करने के लिए मई महीने में ट्रांसमिशन अससमेंट सर्वे के तहत 300 की आबादी पर फाइलेरिया के मरीज चिह्नित किए गए थे। इस दौरान 19 ब्लाॅकों में फाइलेरिया के कुल 53 मरीज चिह्नित किए गए थे। इन मरीजों को स्वास्थ्य विभागी की टीम घर-घर जाकर दवा खिलाएगी। स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बैठक कर माइक्रो प्लान तैयार कर रहा है। इसी प्लान के तहत चिह्नित मरीजों को विभाग दवा खिलाएगा। ज्यादा संक्रमण वाले इलाकों में अभियान चलाकर फिर से संक्रमित मरीजों को चिह्नित किया जाएगा। पहले से जिन गांवों में संक्रमित मिले हैं, उन परिवारों के साथ गांवों की भी निगरानी की जा रही है। जिला मलेरिया अधिकारी डाॅ. सुनील कुमार यादव ने बताया कि जिन गांवों में संक्रमित मिले हैं। उनके आस-पास के 1200 से 1500 की आबादी पर लोगों को दवा खिलाने की तैयारी है। ताकि संक्रमण पर नियंत्रण किया जा सके। जिस गांव में संक्रमित मिले हैं, उसके साथ ही नजदीक वाले गांवों के लोगों को भी लक्ष्य बनाकर दवा खिलाई जाएगी। ताकि यदि कोई व्यक्ति संक्रमित हो तो उसे संक्रमण से बचाया जा सके। जो लोग संक्रमित मिले हैं, उन पर स्वास्थ्य विभाग नजर रखेगा। दवा खिलाने के साथ ही उनकी समय-समय पर जांच भी कराई जाएगी।