
न्यूज़ खबर इंडिया
जौनपुर। थानागद्दी स्थानीय क्षेत्र के ग्रामसभा कनुवानी में प्राथमिक विद्यालय पर राशन कार्ड की दुकान का आवंटन होना था जहां उपरोक्त ग्रामसभा की कुल कार्यरत 12 समूहों के महिला अध्यक्ष मौके पर अपने कार्यवाही रजिस्टर और बैंक पासबुक के साथ उपस्थित हुई। इस मौके पर दीपक शर्मा एडीओ आईएसबी ने सरकार की समस्त गाइडलाइन को पढ़कर सुनाया और कहा कि उपरोक्त ग्रामसभा में यदि कोई समूह राशन की दुकान नहीं लेना चाहता है, तब अन्य व्यक्ति आवेदन करके ले सकता है। वहीं उपस्थित कुछ लोगों ने न्यायालय का हवाला देते हुए बताया कि मुकदमा लंबित हैं तो किस आधार पर कोटे का चुनाव किया जा रहा है। नामित अधिकारी ने कहा कि आपके पास यदि कोई स्टे आदेश नहीं है। उपजिलाधिकारी का आदेश है कि उपरोक्त ग्रामसभा में जाकर राशन कार्ड की दुकान का आवंटन कर दें। इसी बाबत दो गुटों में हंगामा शुरू हो गया। लोगों ने मांग किया कि जब तक उप जिलाधिकारी और खंड विकास अधिकारी नहीं आएंगे तब तक चुनाव नहीं होगा। उपस्थित कर्मचारियों ने अपने उच्चाधिकारियों से फोन से वार्ता करते हुए चुनाव को स्थगित कर दिया।
इस अवसर पर विकास खंड से अमित सिंह एडीओ पंचायत, राहुल मौर्य ग्राम विकास अधिकारी, मुलायम यादव ग्राम विकास अधिकारी, संजीव कुमार ग्राम विकास अधिकारी, जितेंद्र सरोज ग्राम पंचायत अधिकारी, मनोज कुमार बीएमएम, संगीता देवी, रेनू देवी, सविता देवी सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।