
न्यूज़ खबर इंडिया
जौनपुर ! सुजानगंज क्षेत्र के बसरही ग्राम सभा स्थित अंबाजी मंदिर से पश्चिम 200 मीटर की दूरी पर 12 फीट लंबा अजगर मिलने से हड़कंप मच गया। अजगर बसरही ग्राम सभा के किसान के खेत की मेड़ पर गुफा बनाकर रह रहा था। बुधवार को जब ग्रामीणों की नजर अजगर पर पड़ी तो उन्होंने वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग की पहुंची। टीम ने ग्रामीणों की मदद से अजगर का सफल रेस्क्यू किया। रेस्क्यू के बाद वन विभाग ने अजगर को सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया।