उत्तरप्रदेशगाज़ीपुर
अस्पताल से घर निकले डॉक्टर की नहर में मिला लाश
अस्पताल से घर निकले डॉक्टर की नहर में मिला लाश

न्यूज़ खबर इंडिया
गाज़ीपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवल में तैनात डॉक्टर अनुपम पल्लव का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से हड़कम्प मच गया। वह स्वतंत्रता दिवस के मौके पर झंडारोहण के बाद स्कूटी से निकले थे। कोतवाली पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन में जुट गई है।
डॉ. अनुपम पल्लव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवल पर बतौर चिकित्सक तैनात थे। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर वह अस्पताल पहुंचे और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के साथ झंडारोहण करने के बाद यह अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए।
जमानिया बड़ी नहर में इनका एक हाथ नहर के पानी से बाहर दिखाई दिया। जबकि पास में ही इनकी स्कूटी खड़ी मिली। सूचना पर पहुंची जमानिया कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई।