
न्यूज़ खबर इंडिया
चंदौली। बबुरी थाना क्षेत्र के गांव में शुक्रवार देर रात भारी बारिश के बीच एक दर्दनाक हादसा हो गया। लगातार हो रही मूसलधार बारिश के चलते एक कच्चा मकान भरभराकर गिर पड़ा, जिसमें सो रहे पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान शिव मूरत (65) और उनके पुत्र जय हिंद (40) के रूप में हुई है। बताया जाता है कि दोनों रात में अपने कच्चे मकान में सो रहे थे, तभी अचानक मकान गिर गया। घटना में दोनों मलबे में दब गए। ग्रामीणों ने मिट्टी का मलबा हटाकर दोनों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक दोनों की सांसें थम चुकी थीं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। हादसे की सूचना पर उपजिलाधिकारी, नायब तहसीलदार, खंड विकास अधिकारी, पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान उपलब्ध करानेका आश्वासन दिए