
न्यूज़ खबर इंडिया
प्रयागराज. जिले में बड़ी घटना को अंजाम देने पहुंचे झारखंड के कुख्यात अपराधी से बुधवार देर रात शंकरगढ़ इलाके में मुठभेड़ हो गई। अपराधी ने स्पेशल टास्क फोर्स एसटीएफ की टीम पर एके 47 से फायरिंग की।जवाबी फायरिंग में कई हत्याओं में वांछित माफिया अपराधी आशीष रंजन उर्फ छोटू सिंह को गोली लग गई। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभियुक्त आशीष मूलरूप से जेसी मालिक रोड , धनबाद,झारखंड का निवासी है। उसके कब्जे से एके 47, 9 एमएम की पिस्टल सहित अन्य हथियार बरामद किए गए हैं।