
न्यूज़ खबर इंडिया
वाराणसी बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) एक बार फिर महिला सुरक्षा को लेकर सवालों के घेरे में आ गया है। तड़के सुबह एक एमबीबीएस छात्रा के साथ छेड़खानी की घटना ने कैंपस को हिला कर रख दिया। यह घटना रविवार सुबह लगभग 4 बजे साइबर लाइब्रेरी के पास हुई, जब छात्रा अपने चार साथियों के साथ पढ़ाई के बाद लौट रही थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, छात्रा और उसके साथी छात्र साइबर लाइब्रेरी से वापस लौट रहे थे, तभी तीन बाइक सवार युवकों ने रास्ता रोककर अश्लील टिप्पणी और छेड़खानी की कोशिश की। छात्र-छात्राओं के विरोध करने पर आरोपी वहां से भागने लगे, लेकिन तुरंत सूचना पाकर मौके पर पहुंचे BHU प्रोक्टोरियल बोर्ड ने तत्परता दिखाते हुए तीनों को पकड़ लिया।