
न्यूज़ खबर इंडिया
आजमगढ़ जिले के बेल्थरारोड डिपो से दिल्ली के लिए जा रही रोडवेज बस में सवारियों को बैठाने के दौरान मंगलवार को बस स्टेशन पर प्राइवेट वाहन चालकों ने जमकर उत्पात मचाया। रोडवेज चालक के अनुसार, लगभग आठ से दस युवकों ने रोडवेज बस में चढ़ चुकी सवारियों को जबरन उतारना शुरू कर दिया और प्राइवेट गाड़ियों में कम किराया बता कर बैठाने लगे। वहीं रोडवेज चालकों से मारपीट की। इससे नाराज रोडवेज कर्मचारी धरने पर बैठ गए। अधिकारियों के आश्वासन पर धरना समाप्त हो सका।