
न्यूज़ खबर इंडिया
वाराणसी. चौबेपुर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और बच्चों के धर्म परिवर्तन को लेकर प्रयागराज निवासी एक युवक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़ित ने इस मामले में पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।वहीं पुलिस के अनुसार पति-पत्नी का आपसी विवाद है। पूर्व में भी केस मारपीट और अन्य धाराओं में दर्ज है। पीड़ित का कहना है कि उनकी पत्नी की सोशल मीडिया पर एक अज्ञात युवक से बातचीत शुरू हुई थी, जो बाद में मुलाकातों में बदल गई। युवक ने नाम छिपाकर पहले खुद को हिंदू रिश्तेदार बताया, लेकिन बाद में मुस्लिम पहचान सामने आई।
पीड़ित का आरोप है कि 17 जुलाई को जब वह घर लौटा, तो उसने अपनी पत्नी और उक्त युवक को आपत्तिजनक स्थिति में देखा। उस समय उसकी 16 वर्षीय बेटी भी घर पर मौजूद थी। मामले की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद युवक को हिरासत में ले लिया गया था।
धर्म परिवर्तन का शक
पति का दावा है कि उक्त युवक किसी धर्मांतरण गिरोह, जैसे कि छांगुर बाबा गिरोह, से जुड़ा हो सकता है और उसकी पत्नी व बच्चों का धर्म परिवर्तन करवाया गया है। पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया कि अब उसकी पत्नी उसी युवक का समर्थन कर रही है।
पुलिस जांच में पति-पत्नी का पुराना विवाद.
थाना प्रभारी अजीत कुमार वर्मा ने बताया कि मामला फिलहाल जांच में है। पति और पत्नी के बीच पूर्व में भी कई बार विवाद हो चुका है और मारपीट व शांति भंग के मामले में पहले भी दोनों का चालान किया जा चुका है। युवक पर भी कार्रवाई की गई थी।
सामाजिक तनाव की संभावना
यह मामला न केवल पारिवारिक विवाद है, बल्कि इसमें सांप्रदायिक और सामाजिक तनाव की आशंका भी जुड़ी हुई है, जिसे देखते हुए पुलिस मामले की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है।