
न्यूज़ खबर इंडिया (संवाददाता अर्पिता)
चन्दवक /जौनपुर
पूर्व की घटना का संक्षिप्त विवरणः-
दिनांक- 29.07.25 को आवेदिका की पुत्री को दहेज कम देने की बात को लेकर प्रताड़ित करना व जान से मारने के सम्बन्ध में प्राप्त प्रार्थना पत्र पर मु0अ0सं0 240/2025 धारा 85/80 बीएनएस व 3/4 डीपी एक्ट बनाम 1.ससुर बासू राजभर पुत्र अज्ञात 2. सास मीता पत्नी बासू राजभर 3.जेठ दिनेश पुत्र बासू राजभर 4.जेठानी रीना पत्नी दिनेश 5.देवर मुक्कू उर्फ उमेश पुत्र बासू राजभर 6.पति गनेश राजभर पुत्र बासू राजभर निवासी गण ग्राम मडार, थाना चन्दवक, जनपद जौनपुर के पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तारी का विवरणः-
प्र0नि0 चन्दवक के नेतृत्व में थाना चन्दवक पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 240/2025 धारा 85/80 बीएनएस व 3/4 डीपी एक्ट में वांछित 03 अभियुक्तों 1. पुवासू राजभर पुत्र वैजू राजभर 2.मिन्ता देवी पत्नी पुवासू राजभर 3.गनेश राजभर पुत्र पुवासू राजभर निवासीगण मड़ार थाना चन्दवक जनपद जौनपुर को दिनांक 04.08.2025 को समय सुबह 06.25 बजे चन्दवक-गाजीपुर मुख्य मार्ग से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए चालान मा0न्यायालय किया जा रहा है।