
न्यूज़ खबर इंडिया
जौनपुर खुटहन पुलिस टीम द्वारा दहेज हत्या के वांछित 02 अभियुक्तों सास, ससुर को गिरफ्तार किया गया
घटना का संक्षिप्त विवरणः-
दिनांक-29.07.2025 को श्री अखिलेश अग्रहरि पुत्र देवनारायण अग्रहरि नि0 ग्राम कूरेभार थाना कुरेभार जनपद सुल्तानपुर तहरीर दी गई कि मेरी बहन किरन अग्रहरि को विपक्षीगण दहेज के लिए मारने पीटने व प्रताड़ित करते थे, जिससे प्रताड़ित होकर किरन द्वारा फांसी लगा लिया गया, प्राप्त तहरीर पर मु0अ0सं0- 219/2025 धारा -115(2)/85/80(2)बी0एन0एस0 व ¾ डीपी एक्ट बनाम 1.शशि अग्रहरि (पति )2. सरोज देवी (सास) 3. दशरथ अग्रहरि ( ससुर) निवासीगण ग्राम पिलकिछा थाना खुटहन जौनपुर पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तारी का विवरणः-
दिनांक 05.08.2025 को प्र0नि0 खुटहन मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त/अभियुक्ता 1. दशरथ अग्रहरि, 2. सरोजा देवी को ग्राम बढया पुलिस चौकी -चनहा थाना भिट्टी जनपद अम्बेडकर नगर के पास रोड के किनारे से गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर लाकर अन्य अग्रिम विधिक कार्यवाही किया जा रहा है।