आज़मगढ़यूपी

दिनदहाड़े बदमाशों ने रिकवरी एजेंट से की 38 हज़ार, मोबाइल व टैबलेट लूटे

दिनदहाड़े बदमाशों ने रिकवरी एजेंट से की 38 हज़ार, मोबाइल व टैबलेट लूटे

न्यूज़ खबर इंडिया 

आजमगढ़ :   देवगांव कोतवाली क्षेत्र के डोमनपुर गांव के समीप समूह के रिकवरी एजेन्ट से 38हजार रुपए , दो मोबाइल व बैग मे रखा एक टैबलेट लुटा कर भाग गये ।प्राप्त समाचार के अनुसार मिर्जापुर जिले के शहर कोतवाली के घूरोपट्टी निवासी शुभम कुमार कौशल पुत्र खटाई लाल व आजमगढ जिले के तरवां थाना के बहोरिकपुर निवासी अमरेन्द्र प्रताप सिंह पुत्र विरेन्द्र बहादुर भारत फाइनेन्स कम्पनी के रिकवरी एजेण्ट है। मंगलवार की दोपहर 12 बजे जौनपुर जिले के केराकत थाना क्षेत्र के सरकी व सुल्तानपुर ग्राम सभा से समूह का पैसा वसूल कर देवगांव की तरफ जा रहे थे कि पहले से पीछा कर रहे पल्सर सवार तीन बदमाश मुह बाधे हुए पैडहा प्राइमरी स्कूल के सामने ओवर टेक कर गाडी को रोक लिया व धक्का मारकर गाडी को गिराने लगे । जिस पर एक बदमाश ने पीठ पर रखे बैग को छिनते हुए दोनो एजेंटो की मोबाइल व गाडी की चाभी लेकर देवगांव की तरफ फरार हो गये । पीडित ने स्थानीय लोगो की मदद से पुलिस को सूचना दी । छीनैती की सूचना मिलते डायल 112 मौके पर पहुंची व देवगांव कोतवाली को सूचना दी। जिस पर कोतवाल देवगांव विमल प्रकाश राय मय फोर्स मौके पर पहुंचे । व जांच के बाद अपने उच्चाधिकारियो को सूचना दी । सूचना मिलते ही जिले से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा व एडिसन एसपी सहित आसपास के थानों की फोर्स मौके पर पहुंचकर जांच मे जुटी ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!