दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में युवक की मौत, दो घायल
दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में युवक की मौत, दो घायल

न्यूज़ खबर इंडिया
जौनपुर रामपुर थाना क्षेत्र के जोगापुर गांव में शनिवार रात दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी अनुसार, जमालापुर बाबतपुर तिराहे निवासी नितिन पटेल (27) पुत्र राजेंद्र पटेल और उसका मामा का लड़का प्रिंस पटेल (निवासी कपसेठी, वाराणसी) रामपुर की ओर से होटल में खाना खाकर पल्सर बाइक से लौट रहे थे। जैसे ही जोगापुर स्थित श्री राम जानकी दिनकर इंटर कॉलेज के पास पहुंचे,ही थे कि सामने से आ रही एक अन्य बाइक से उनकी टक्कर हो गई।
तेज रफ्तार के कारण नितिन बाइक को नियंत्रित नहीं कर सका और हाईवे डिवाइडर से टकरा गया। हादसे में नितिन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पीछे बैठा प्रिंस पटेल गंभीर रूप से घायल हो गया। दूसरी बाइक पर सवार रितांशू सिंह (निवासी जमालापुर) भी घायल हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही परिजन और पुलिस मौके पर पहुंचे। घायलों को रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने पंचनामा कर शव परिजनों को सौंप दिया