दो महिलाओं ने जमकर काटा बवाल; युवक के हाथ बांधकर थाने पहुंची पत्नी
दो महिलाओं ने जमकर काटा बवाल; युवक के हाथ बांधकर थाने पहुंची पत्नी

न्यूज़ खबर इंडिया
मुरादाबाद पाकबड़ा नगर के बड़ा मंदिर इलाके में बुधवार सुबह उस समय हंगामा मच गया जब एक महिला अपने पति को ढूंढते हुए वहां पहुंची। महिला ने आरोप लगाया कि उसका पति कई दिनों से दूसरी महिला के साथ रह रहा है।
पति को दूसरी महिला के साथ देखा तो वह आपा खो बैठी और मौके पर ही दोनों को पीटना शुरू कर दिया। महिला ने अपने पति को पकड़ कर घसीटा और पिटाई करने लगी। इस दौरान पति के साथ मौजूद दूसरी महिला भी मारपीट का शिकार हो गई। भीड़ ने बीच-बचाव करने की कोशिश की लेकिन महिला गुस्से में लगातार हंगामा करती रही। मामला बढ़ता देख आसपास मौजूद किसी व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह स्थिति को संभाला और दोनों महिलाओं और पति को थाने ले आई।
थाने ले जाते समय पहली पत्नी अपने परिजनों के साथ पति के हाथ बांधकर उसे खींचते हुए ले जाती नजर आई। जिससे पूरा मामला चर्चा का विषय बन गया। पहली पत्नी का कहना है कि उसका पति उसे छोड़कर दूसरी महिला के साथ रह रहा है जिससे उसके परिवार की बदनामी हो रही है।
वहीं पति और दूसरी महिला इस पर कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे पाए।