
न्यूज़ खबर इंडिया
जौनपुर. खेतासराय स्थानीय पुलिस ने बकरी चोरी की घटना का महज एक घंटे के भीतर खुलासा करते हुए आरोपी बीर बहादुर यादव पुत्र शर्माजीत यादव निवासी जसोपुर थाना सरायख्वाजा को गुरैनी से चोरी की बकरी के साथ गिरफ्तार कर चलन न्यायालय भेज दिया है।