
न्यूज़ खबर इंडिया
आजमगढ़ : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देशन में साइबर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत साइबर क्राइम थाना पुलिस ने मेहनगर कस्बे से एक PoS एजेंट (सिम विक्रेता) को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के कब्जे से 1 जियो एक्टिवेटेड सिम और 5 अनएक्टिवेटेड जियो सिम बरामद की गई हैं।
साइबर क्राइम थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में उप-निरीक्षक योगेंद्र प्रसाद यादव और साइबर सेल की टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि मेहनगर कस्बे में जियो स्टोर पर फर्जी सिम एक्टिवेट कर बेची जा रही हैं। जांच के दौरान पुलिस ने जियो स्टोर के डिस्ट्रीब्यूटर साहिल कुमार, पुत्र रमेश प्रसाद, निवासी धरनीपुर, रानीपुर, आजमगढ़ को सिंचाई विभाग कार्यालय के पास से गिरफ्तार किया। पूछताछ में साहिल ने बताया कि वह अन्य व्यक्तियों की आईडी पर फर्जी सिम एक्टिवेट कर 2-3 हजार रुपये में बेचता था। उसने नेटवर्क की समस्या का बहाना बनाकर ग्राहकों से अतिरिक्त फिंगरप्रिंट लेकर सिम एक्टिवेट की और उन्हें बेचा।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में उप-निरीक्षक योगेंद्र कुमार यादव, हेड कांस्टेबल सुखनंदन सिंह यादव, कांस्टेबल सभाजीत मौर्य, रामश्रय यादव और साइबर सेल के हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश जायसवाल शामिल थे।