
न्यूज़ खबर इंडिया
जौनपुर जफराबाद। नगर पंचायत अध्यक्ष उम्मे रहिला की पहल पर कस्बे से होकर निकले बाईपास मार्ग पर स्ट्रीट लाइटें लगवाई गईं। इससे शाम होते ही बाईपास मार्ग रोशनी से जगमगा उठेगा और वाहन चालकों व राहगीरों को काफी राहत मिलेगी।
स्ट्रीट लाइट का उद्घाटन चेयरमैन प्रतिनिधि डॉ. सरफराज खान ने स्विच ऑन कर किया। उन्होंने बताया कि इस प्रकाश व्यवस्था से न केवल राहगीरों को सुविधा मिलेगी, बल्कि अंधेरे का फायदा उठाकर होने वाली चोरी-छिनैती की घटनाओं पर भी अंकुश लगेगा।
इस अवसर पर सभासद परवेज कुरेशी, ओवैश खान, विवेक गिरी, सत्यम गिरी, बबलू राजभर, उत्कर्ष गिरी, सूरज राजभर, बृजेश गिरी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।