
न्यूज़ खबर इंडिया
जौनपुर। जिले में जौनपुर-जफराबाद मुख्य मार्ग पर पेड़ गिरने से आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है।
सूचना अनुसार, लाइनबाज़ार थाना क्षेत्र स्थित टीडी लॉ कॉलेज के पास, पीली कोठी के सामने एक विशाल पेड़ सड़क पर गिर गया है। यह मार्ग अत्यंत व्यस्त है और जफराबाद, केराकत, गाजीपुर एवं वाराणसी की ओर जाने वाले हजारों वाहन इसी रास्ते से गुजरते हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि घंटों बीत जाने के बाद भी वन विभाग या जिला प्रशासन के किसी भी अधिकारी या कर्मचारी द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इससे यह प्रतीत होता है कि संबंधित विभागों को आमजन की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है।