
न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता
वाराणसी चौबेपुर क्षेत्र के विकास खण्ड चोलापुर के ग्राम सभा कौवापुर में कई दिनों से जल निगम का पानी रोड पर बह रहा है लेकिन जल निगम को ना ठिकेदार को कोई फर्क पड़ रहा है। सही से क्षेत्र में पानी नहीं पहुंच पा रहा है हर घर घर जल योजना के तहत बिछाई गई पाईप कादीपुर स्टेशन के सटे बस्तियों में फटनें से राहगीर गिरकर हो रहे, रोजाना घायल, एक तो जलपूर्ती सही से पानीं नहीं मिल पा रहा है, दूसरी तरफ हजारों लीटर पानी बेकार का गिर कर रास्ता किचड़ युक्त हो जा रहा है,वहीं रेलवे नें कादीपुर क्रासिंग बंद कर दिया है, ओवर ब्रिज का काम चालू होनें से इसी रास्ते से कौवापुर होते हुये, चौबेपुर बाजार तक जानें को राहगीर परेशान ठेकेदारों के काऩ तक जूँ नहीं रेंग रही है, ग्रामवासियों में आक्रोश है।