
न्यूज़ खबर इंडिया
वाराणसी चौबेपुर थाना क्षेत्र के रिंग रोड बरियासनपुर के सामने बुधवार सुबह दो कार की टक्कर में अंबेडकर नगर निवासी और चंदौली के आरक्षी वीर बहादुर यादव (32) की मौत हो गई।
वीर की 31 नवंबर की शादी होने वाली थी। वहीं, सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के भूपौली चौकी इंचार्ज समेत सात लोग घायल हो गए। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।