
न्यूज़ खबर इंडिया
जौनपुर जफराबाद। मंगलवार की शाम कस्बे के बाईपास मार्ग पर कार की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की मदद से उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया।
जानकारी के अनुसार केराकत क्षेत्र के बीरमपुर कटेहरी गांव निवासी 24 वर्षीय अंकुर बिन्द शहर से घर लौट रहे थे। जैसे ही वह बाईपास स्थित कोल्ड स्टोरेज के पास पहुंचे, सामने से आ रही कार से उनकी बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में अंकुर बुरी तरह घायल होकर सड़क पर गिर पड़े।
सूचना मिलते ही उनके परिजनों को अवगत करा दिया गया है। युवक का इलाज जिला अस्पताल में जारी है।