
न्यूज़ खबर इंडिया
जौनपुर। शहर क्षेत्र के बिजली विभाग के हाइडिल गेट के पास खुले नाले में एक व्यक्ति बाइक सहित गिर गया। हालांकि स्थानीय लोगों की मदद से उसे निकाला गया फिर उसकी बाइक को निकाला गया। व्यक्ति अधिवक्ता के यूनिफार्म में था और उसकी गाड़ी पर एडवोकेट लिखा हुआ था। घटना का वीडियो शनिवार की शाम करीब 4 बजे सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हाइडिल के पास रह रहे लोगों से जब पूछा गया तो लोगों ने बताया कि दीवानी कचहरी के वकील कहीं जा रहे थे, तभी सड़क के किनारे बने खुले नाले में बाइक सहित जा गिरे। संयोग अच्छा था घटना दिन में हुई और आसपास चहल पहल थी। घटना होते ही स्थानीय लोग तुरंत मौके पर दौड़ पड़े और व्यक्ति को नाले से बाहर निकाला और उनकी बाइक भी निकाली। स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना में उनके सिर में चोट लगी है। वहीं लोग यह भी चर्चा कर रहे थे कि मछलीशहर पड़ाव की घटना से सीख लेते हुए इस तरह के खुले नालों को बंद कराने का काम प्रशासन को युद्धस्तर पर करना चाहिए।