कोटे क़ी दुकान पर चला खाद्य निरीक्षक का हंटर, कोटेदार पर मुकदमा दर्ज
कोटे क़ी दुकान पर चला खाद्य निरीक्षक का हंटर, कोटेदार पर मुकदमा दर्ज

न्यूज़ खबर इंडिया
केराकत जौनपुर
एसडीम केराकत के निर्देश पर शुक्रवार को ग्राम पंचायत बंतरी के सरकारी सस्ते राशन की दुकान पर पूर्ति निरीक्षक ने छापा मारा इस दौरान 28.84 क्विंटल चावल 24.04 क्विंटल गेहूं और 0.60 क्विंटल चीनी के वितरण की अनियमित का मामला सामने आया वही लाभार्थियों के खाद्यान्न खुले बाजार में बेचने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया
खाद्य आपूर्ति निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि कोटेदार उषा देवी की राशन दुकान की जांच की गई तो विक्रेता के पास स्टॉक रजिस्टर मौजूद होने के बावजूद प्रस्तुत नहीं किया गया मौके पर 37 बोरा व 40 किलो लगभग खुला चावल जिसमें 6 बोर हाथ से सिले हुए तथा 16 बोले गेहूं मिले ई -पास मशीन के मिलान करने पर 16.16 क्विंटल चावल 10.94 क्विंटल गेहूं वितरित किये जाने का मामला सामने आयाजबकि विभागीय व्यावसायिक पर विक्रेता के पास 32.04 क्विंटल गेहूं 47.54 और 0.60 कुंतल चीनी स्टॉक उपलब्ध होना चाहिए
खाद्य आपूर्ति निरीक्षक ने शुक्रवार को 18.90 कुंतल गेहूं कब्जे में लेकर पड़ोस के कोटेदार को सपूर्द किया खाद आपूर्ति निरीक्षक के इस ताबक तोड़ कार्यवाही से पूरे क्षेत्र कोटेदारों में हड़कंप मच गया
थाना प्रभारी सत्य प्रकाश ने बताया कि खाद्य निरीक्षक की तहरीर पर कोटेदार उषा देवी पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है