
न्यूज़ खबर इंडिया
वाराणसी के फूलपुर थाना क्षेत्र में सनसनीखेज मामला सामने आया। देवजी गांव के पास खालिसपुर-सिंधोरा मार्ग स्थित एक गड्ढे से युवक का शव बरामद हुआ। मृतक की पहचान अंकित कुमार ग्राम मुकरीपुर थाना चंदवक जौनपुर के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक, अंकित 17 अगस्त क़ो अपने पत्नी के साथ अपने ससुराल ख़ालिस पुर थाना फूलपुर जनपद वाराणसी अपने चचेरे साले के गोद भराई मे गया था परिजनों अनुसार व रात 9बजे रात अपने घर वापस ससुराल से निकला था ज़ब रात मे अपने घर मुकरी पुर थाना चन्दवक जनपद जौनपुर नहीं पंहुचा तो परिजनों ने ससुराल व अन्य जगह पता किये पर नहीं पता चलने पर 18/08/25 क़ो थाना फूलपुर जनपद वाराणसी मे गुमशुदगी दर्ज करायी
20 अगस्त की दोपहर करीब 12 बजे ग्रामीणों ने शव देखा और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही फूलपुर थाने की टीम और एसीपी पिंडरा प्रतीक कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल से एक बाइक भी बरामद की है। फिलहाल एसीपी ने मामले पर किसी भी तरह का बयान देने से इनकार किया है। पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है
वहीं परिजनों ने मृतक के पत्नी सहित आधा दर्जनों लोगों के खिलाफ नामजद लिखित तहरीर देकर थाने न्याय की गुहार लगायी हैँ
घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।