
न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता
जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कादीपुर में हवाई फायरिंग से दहशत फैल गई। जानकारी के अनुसार मनबढ़ युवकों के दो ग्रुप में कहा सुनी हुई और मारपीट हो गई। मारपीट में एक युवक जख्मी भी हुआ है। दूसरी तरफ से हवा में तकरीबन चार से पांच राउंड गोलियां दागी गई जिससे क्षेत्र में दहशत और तनाव का माहौल है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष जफराबाद का कहना है कि गोली चलने की जांच पड़ताल की जा रही है। जो भी दोषी होगा उसके विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। पुलिस दबिश दे रही है। फिलहाल इस वारदात से गांव में तनाव का माहौल है। सूत्रों से पता चला है गोली चलाने वाले युवक को ग्रामीणों ने पीट दिया है। इस संबंध में सीओ देवेश सिंह ने बताया कि एक अभियुक्त को असलहे के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है।